Betting App Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला
Betting App Case: ईडी पूछताछ के दौरान यह समझना चाहती है कि उथप्पा और युवराज की इस एप से क्या भूमिका या संबंध रहे हैं। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या इन दोनों ने इस बेटिंग एप के प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई भुगतान लिया या नहीं।
Betting App Case: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने युवराज सिंह को समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन मामले में 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट के दो पूर्व खिलाड़ियों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन जारी किया है। रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
ED जांच में जुटी
इससे पहले इसी मामले में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन और सुरेश रैना को भी ED पूछताछ के लिए बुला चुकी है। माना जा रहा है कि एजेंसी इन खिलाड़ियों से ऐप से जुड़े लेन-देन और संभावित आर्थिक गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाएगी। ED की जांच फिलहाल शुरुआती चरण में है और एजेंसी का फोकस इस बात पर है कि क्या खिलाड़ियों का नाम या छवि इस गैरकानूनी ऐप के प्रमोशन या किसी अन्य तरीके से इस्तेमाल किया गया था।
बेटिंग ऐप्स से जुड़ा है मामला
ED ने बताया कि उथप्पा, युवराद सिंह और एक्टर सोनू सूद को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इनसे मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे। यह जांच गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का निवेश ठग लिया या बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की। जानकारी के अनुसार, 1xBet नामक यह प्लेटफॉर्म एक ग्लोबल बुकी के तौर पर काम करता है, जो पिछले 18 सालों से इस इंडस्ट्री में है। कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है। यह ऐप हजारों खेल इवेंट्स पर बेटिंग लगाने की सुविधा देती है।
गौरतलब है कि युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा दोनों ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ी इस साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेलते नजर आए थे। युवी और उथप्पा इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

