QS Best Student Cities 2025 : 140 शहरों में दिल्ली ने टॉप 2 में बनाई जगह, विद्यार्थियों के लिए दूसरा सबसे किफायती शहर भारत

QS Best Student Cities 2025 : लंदन के QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट सिटी रैंकिंग 2025’ की रिपोर्ट मुताबिक तुर्किए का इजमिर सर्वाधिक किफायती शहर है।
QS Best Student Cities 2025 रायपुर। लंदन के QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट सिटी रैंकिंग 2025’ की रिपोर्ट मुताबिक तुर्किए का इजमिर सर्वाधिक किफायती शहर है। इस सूची में नई दिल्ली दूसरे नंबर पर है, जबकि बेंगलुरु सातवें स्थान पर।
मंगलवार को उक्त यूनिवर्सिटी ने रैकिंग 2025 जारी की। जिसमें यह जानने का प्रयास था कि विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान कम खर्च (किफायती ) वाले शहर कौन-कौन से हैं। इस सूची में शामिल 140 देशों के शहरों में भारत के चार शहरों ने स्थान बनाया है। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई व चेन्नई। किफायती और रोजगार में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इनकी रैकिंग में सुधार हुआ है। उक्त सूची में दिल्ली ने 23 पायदान की छलांग लगाकर सीधे दूसरा स्थान प्राप्त किया है समग्र रैकिंग में 21 पायदान का उछाल आया है। समग्र रैकिंग ने दिल्ली पहले (2024) में 132 स्थान पर थी वह अब 111 वें पायदान पर आ गई है।
मुंबई रोजगार देने वाला शहर
मुंबई की रैकिंग में पांच पायदान का सुधार आया है। 118 वें से 113 वें क्रम पर आ गई है। बेंगलुरु शहर 147वें से 130वें पायदान पर पहुंच गया हैं। यानी 17 पायदान की छलांग वैसे समग्र रैकिंग के शीर्ष 10 शहरों में कोई भी भारतीय शहर शामिल नहीं है। रैकिंग चार मानकों पर तय की गई। किफायती शहर, रोजगार देने वाला शहर, रहने की इच्छा वाला शहर (पसंद), मिश्रित विद्यार्थियों वाला बताया जा रहा है कि भारतीय संस्थाओं में पढ़ने आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या सन 2021-22 के सत्र में 46 हजार के करीब थी। करीब 170 देशों के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए भारत आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा 28 फीसदी नेपाली विद्यार्थी हैं। बहरहाल समग्र (यानी सभी दृष्टिकोण से) तौर पर पहला स्थान लंदन, दूसरा टोक्यो,तीसरा सियोल, चौथे पर जर्मनी के म्युनिख और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर ने जगह बनाई है।