Bengaluru Stampede: कैसे RCB के जीत के जश्न में चली गई 11 फैंस की जान

Bengaluru Stampede: IPL 2025 मेंRCB पहली बार ट्रॉफी जीतने के बाद 4 जून को बैंगलुरू में जश्न मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। लेकिन इस समारोह के दौरान फैन्स की भीड़ अनियंत्रित हो गई और वहां भगदड़ मच गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, बहीं 47 लोग घायल हो गए।
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु:IPL 2025 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत दर्ज की। आरसीबी फैन्स में इस जीत का उत्साह देखते ही बन रहा था। 3 जून को टीम ने जीत दर्ज की और 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Bengaluru Chinnaswami Stadium Stampede) में जश्न मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। लेकिन देखते ही देखते जीत का जश्न मौत के मातम में तबदील हो गया।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। कार्यक्रम में फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे थे, जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई और वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 47 लोग बूरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर पहले से ही हजारों की संख्या में लोग खड़े थे। वहां आरसीबी के प्लेयर्स के आने से पहले भीड़ बहुत बढ़ गई जिससे रास्ता जाम हो गया। इस दौरान सड़क पर बहुत सारे पुलिस बल को तैनात किया गया था, जिससे की परिस्थिति अनियंत्रित न हो। स्टेडियम के सभी गेटों पर अंदर प्रवेश करने के लिए फैन्स की भाड़ी भीड़ एक साथ उमड़ पड़ी।
इस कारण हुई भगदड़
बता दें कि शुरूआत में कार्यक्रम के लिए पास जारी किए गए थे, लेकिन कार्यक्रम से पहले फैन्स के लिए नि:शुल्क स्टेडियम में निःशुल्क प्रवेश की घोषणा कर दी गई। प्रबंधन की ओर से की गई यह घोषणा ही काल का कारण बना। लोगों मे अफरा-तफरी मच गई और वे लोग स्टेडियम के छोटे गेटों से प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए लगाए गए बैरिकेड गिर गए और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और भगदर मच गई।
यह भी पढ़ें: इंदौर में लव जिहाद के आरोपी कव्वाल की पत्नी बोली- ‘मेरा जीवन बर्बाद कर डाला’
महानिरीक्षक द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट
इस भयानक घटना को लेकर बेंगलुरु पुलिस और महानिरीक्षक द्वारा कर्नाटक सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें बताया गया है कि हजारों क्रिकेट प्रशंसकों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण भगदड़ मची। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम को कम समय में निर्धारित किया गया था। बावजूद इसके घटना स्थल पर सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भगदड़ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इतनी भीड़ के आने की उम्मीद नहीं थी। सीएम ने सभी मृकत के परिवारों प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना के दर्द ने जीत की खुशी को मिटा दिया। साथ ही कहा कि स्टेडियम की क्षमता 35 हजार लोगों की है, जबकि 2 से 3 लाख लोग आ गए। मुख्यमंत्री ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है।