Wed. Jul 2nd, 2025

Amazon पार्सल खोलते ही उड़ गए होश, बॉक्स से निकला कोबरा सांप

Amazon : बेंगलुरु के रहने वाले कपल ने एक ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए Xbox कंट्रोलर मंगाया था। हालांकि Amazon के जरिए भेजे गए सामान के पैकेट में एक जिंदा कोबरा सांप मिला।

Amazon : बेंगलुरु। ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि कभी-कभी कस्टमर को ऐसी चीजें भी डिलिवर कर दी जाती है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है। बेंगलुरु में एक कस्टमर को पैकेज में कथित तौर पर कोबरा सांप मिल गया। दरअसल, पति-पत्नी ने Xbox कंट्रोलर मंगवाया था। पैकेज का वीडियो सोशल मीडया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकत है कि पैकेज के अंदर एक सांप है।

कंपनी ने कस्टमर को दो घंटे होल्ड पर रखा
दंपती ने वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने अमेजन कस्टमर केयर से जब इस घटना के बारे में बात की तो उन्हें दो घंटे के लिए होल्ड पर रख दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पत्नी का नाम तन्वी है। वो बेंगलुरु के सरजापुर रोड की रहने वाली हैं।

Amazon

तन्वी के शिकायत पर अमेजन ने माफी भी मांग ली। कंपनी के कस्टमर केयर ने लिखा,” ऐमजॉन ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद है। हम चाहेंगे कि इसकी जांच हो। प्लीज जरूरी चीजें जल्द से जल्द हमें भेजें। और हमारी टीम अपडेट के साथ जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।” बतातें चलें की ऐमजॉन ने पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया। वहीं, सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

कंपनी ने किया पैसा रिफंड
पीड़ित कस्टमर ने आगे कहा कि उन्होंने हमें पूरा पैसा रिफंड कर दिया है, जो वैसे भी मिलना चाहिए था, पर हमें इसके अलावा कोई अन्य मुआवजा या माफी अभी आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि असुविधा के लिए खेद है, पर मेरा मानना है ये कोई गलती नहीं है। ये किसी भी तरह हमारे लिए और डिलीवरी पार्टनर के लिए सही नहीं है। ये साफ तौर पर ग्राहक की सुरक्षा का उल्लंघन है। जानकारी के मुताबिक, सांप को कहीं दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

About The Author