CM Mamta Banerjee ने किया ऐलान, बिना आधार कार्ड के भी मिलेगा योजनाओं का लाभ

West Bengal News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह एलान किया है कि बंगाल में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो भी उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।CM Mamta Banerjee

CM Mamta Banerjee:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह एलान किया है कि बंगाल में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, तो भी उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा से पहले कई लोगों के आधार कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है। उनके इस कदम से राज्य के कई लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।CM Mamta Banerjee

उन्होंने कहा कि आप लोगों को मैं सावधान कर रही हूं, क्यों कि भाजपा की केंद्र सरकार आधार को निष्क्रिय कर रही है। यह काम उन्होंने बंगाल के कई जिलों में कर दिया है। वह ऐसा लोकसभा चुनाव की वजह से कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि आधार कार्ड को निष्क्रिय कर आपको लक्ष्मी योजना के लाभ से दूर कर दें। हमने भी यह ठान रखा है कि हम योजनाओं का लाभ देते रहेंगे। आपके पास आधार नहीं होगा फिर भी आपको लाभ मिलता रहेगा। हम एक भी लाभार्थी को छूटने नहीं देंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews