ITPO कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने किया हवन – पूजा : श्रमिकों को किया सम्मानित
NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ITPO (India Trade Promotion Organisation) कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले PM मोदी ने यहां हवन – पूजा किया और कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मिलकर शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कन्वेंशन सेंटर का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यहां सितंबर में जी20 का शिखर सम्मेलन होना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) का इनॉगरेशन आज शाम 6:30 बजे करेंगे। ITPO कॉम्प्लेक्स भारत की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी) के तौर पर उभरा है। ITPO 123 एकड़ में फैला है। इसे प्रगति मैदान के केंद्रबिंदु के रूप में विकसित किया गया है। सितंबर महीने में जी-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक इसी नए कन्वेंशन सेंटर में होगी। पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया की टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर दे रहा है।
कन्वेंशन सेंटर में 7 हजार लोगों के बैठने की क्षमता
IECC का बुनियादी स्ट्रक्चर बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल-3 में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की करीब 5,500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है। IECC को वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए भी उपयुक्त जगह माना जा रहा है।