DP चेंज करने पर BCCI का हटा ब्लू टिक, ‘एक्स’ ऐप पर बोर्ड ने लगाया तिरंगा

BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ब्लू टिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्विटर) से हट चुका है। दरअसल, BCCI ने 13 अगस्त को दोपहर में अपना प्रोफाइल फोटो बदला। बोर्ड ने अपने ऑफिशियल लोगो की जगह तिरंगे की फोटो लगाई। ‘एक्स’ के नए नियमों के कारण प्रोफाइल फोटो बदलने पर यूजर का ब्लू टिक हट जाता है, इस कारण BCCI का भी ब्लू टिक हट गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक किसी संस्था या शख्स के ऑफिशियल होने का सबूत रहता है। ‘एक्स’ ने पिछले दिनों अपनी पॉलिसी अपडेट की थी, जिसका खामियाजा BCCI को भुगतना पड़ा।

BCCI विमेंस और घरेलू क्रिकेट के हैंडल से भी ब्लू टिक हटा
BCCI ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ऑफिशियल लोगो की जगह तिरंगे का फोटो लगाया। 2 दिन बाद भारत का स्वतंत्रता दिवस है, इसी को देखते हुए BCCI ने अपने मेन हैंडल के साथ विमेंस और घरेलू क्रिकेट के ऑफिशियल हैंडल का भी प्रोफाइल फोटो बदला। तीनों ही जगह BCCI की सोशल मीडिया टीम ने तिरंगे का फोटो लगाया, जिस कारण तीनों हैंडल के ब्लू टिक हट गए।

‘एक्स’ की नई पॉलिसी के कारण टिक हटा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इसी साल एक अप्रैल को अपनी पॉलिसी अपडेट की। प्लेटफॉर्म ने बाद में अपना नाम बदलकर ‘एक्स’ भी कर दिया। नई पॉलिसी के कारण ही प्रोफाइल फोटो बदलने पर BCCI का ब्लू टिक हट गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami