एशिया कप- क्या टीम में अश्विन, यशस्वी, रिंकू की गैर मौजूदगी पर सवाल !
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले एशिया वनडे टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर दी है। पहली नजर में टीम वैसे तो संतुलित नजर आ रही है। परंतु कामयाब स्पिनर अश्विन रामचंद्रन, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह को न रखना कहीं भारी न पड़ जाए खासकर अश्विन की उपेक्षा।
भारतीय टीम में इस बार सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, कुलदीप यादव को मौका देना अच्छी बात है। परंतु राहुल की पूरी तरह फिट न होने पर संजू सैमसन रिजर्व खिलाड़ी (विकेटकीपर) के तौर पर हैं। फर्ज करें राहुल बतौर बल्लेबाज संजू सैमसन, विकेट कीपर एवं ईशान किशन जो विकेट कीपिंग कर लेते हैं बतौर गेंदबाज शामिल होते हैं। तो मतलब होगा कि एक साथ तीन-तीन विकेट कीपर टीम में एक मैच में खेलेगे। उपरोक्त स्थिति पर सोचा गया पर अश्विन रामचंद्र जैसे विशेषज्ञ स्पिनर जो हर मैच में विकेट तड़काने की काबिलियत रखते हैं को बाहर कर देना- जबकि उनकी कमी के चलते ही हमारे हाथ आया अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच कप, निकल गया था। यानी कही गलती दोहराई तो नहीं जा रही है। यशस्वी जयसवाल फार्म में हैं- ठीक शुभमन गिल की तर्ज पर या उनमें थोड़ा अधिक। रिंकू सिंह खुद को भरोसेमंद साबित करते रहे। बावजूद यशस्वी- रिंकू की उपेक्षा की गई। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता था। उधर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों ज्यादातर आउट आफ फार्म दिखे हैं। कुछ मैचों में रन बनाए हैं पर नियमितता में कमी आई है। जो चिंताजनक है। शेष ठीक-ठाक वाली बात हैं।