Bastar News : बस्तर लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ का मतदान आज, प्रत्येक गतिविधि पर रखी जा रही नज़र

Bastar News :

Bastar News :  प्रथम चरण में 1961 मतदान केंद्रों में में से 811 मतदान केंद्रों में बेनाकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।

Bastar News रायपुर।  बस्तर लोकसभा सीट के लिए आज हो रहे मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग वहां के 1961 मतदान केंद्रों में से 811 मतदान पर निगरानी कर रहा है। आयोग के कार्यालय में स्थापित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में बड़ी स्क्रीन पर लाइव वीडियो की व्यवस्था की गई।

राज्य निर्वाचन आयोग वेबसाइट के माध्यम से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव पर नजर रख रहा है

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए वेबसाइट के जरिए आज हो रहे बस्तर लोकसभा चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। आयोग के कार्यालय में स्थापित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में 16 बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जिनमें एक साथ एक समय में 144 मतदान केंद्रों की वेबसाइट के जरिए लाइव वीडियो देखा जा रहा है। जिला एवं विधानसभावार सभी मतदान केंद्र में हर 30 सेकंड में बदलते रहे। जिससे सभी मतदान केंद्रों से आ रहे वीडियो को बारी-बारी से देखा जा सकता है।

811 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की नजर

गौरतलब हो कि लोकसभा निर्वाचन के मददेनजर आज छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में मतदाता अपना प्रत्याशी चुन रहे हैं। प्रथम चरण में 1961 मतदान केंद्रों में में से 811 मतदान केंद्रों में बेनाकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। आयोग को वहां के मतदान केंद्रों में से आधे केंद्रों की सीधी तस्वीर मिल रही है। यह पहली बार है कि मतदान केंद्रों के अंदर के साथ ही बाहर भी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से आयोग निगरानी कर रहा है।

चुनाव आयोग लाइव वीडियो के जरिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर नजर रखता है

उधर दूसरे चरण में होने वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए 3243 मतदान केंद्रों से तथा तीसरे और अंतिम चरण के मतदान वास्ते 7856 मतदान केंद्रों से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इस तरह तीन चरणों में कुल जमा 11 हजार 910 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन को इस तरह लाइव वीडियो के माध्यम से जिला स्तर के साथ ही राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तथा भारत निर्वाचन आयोग मुख्यालय स्तर पर भी देखा जा सकेगा।

(डा. लेखक विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews