MBBS : 4 वर्षों से एमबीबीएस में फेल हो रहे, विद्यार्थियों को बाहर का रास्ता …!
![MBBS :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/doc.jpeg)
MBBS :
MBBS : नियमों के आधार पर उन 3 छात्रों को कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है
MBBS : रायपुर अब एमबीबीएस कर रहे उन विद्यार्थियों की शामत आ गई है MBBS जो चार बार मौका मिलने पर भी प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
नियम आधार पर उन तीन विद्यार्थियों को कालेज के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जो चार बार मौका मिलने के बावजूद पहले वर्ष की एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए। बताया जा रहा है कि एक विद्यार्थी 14 तो दूसरा 15 वर्ष बाद एमबीबीएस कर पाया। पहले ने आखिरकार जैसे तैसे कोर्स पूरा कर लिया तो दूसरा फिलहाल इंटर्नशिप कर रहा है। अगर नियम पहले आता तो दोनों कभी कोर्स पूरा नहीं कर पाते। तो इसी तरह 10 विद्यार्थियों ऐसे रहे हैं। जो तीन-तीन बार मौका मिलने पर फेल हुए परंतु चौथे अवसर में पास हो गए। वे बच गए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एवं आयुष विश्वविद्यालय ने समस्त शासकीय -निजी मेडिकल कालेजों से ततसंबंध में जानकारी मांगी है।
नारायण अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका का कहना है कि जो विद्यार्थी फोकस होकर पढ़ाई करते हैं। वे ही नीट-यूजी पास होकर एमबीबीएस में प्रवेश लेते हैं। जिसकी पढ़ाई वैसे तो कठिन है। परंतु कड़ी मेहनत से इसे उत्तीर्ण किया जा सकता है। नए नियम बनने से एन एम सी को अच्छे डॉक्टर मिलेंगे। हेल्थ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ए. के. चंद्राकर का कहना है कि 4 वर्षों से फेल हो रहे विद्यार्थियों को बाहर किया जा रहा है। फेल हो रहे अन्य विद्यार्थियों की काउंसलिंग कराई जा रही है।
(लेखक डॉ. विजय )