रायपुर समाचार 2023 : लूट, डकैती, बैंक सुरक्षा के मददेनजर समवेत विचार करें

रायपुर समाचार 2023 :
रायपुर समाचार 2023 : प्रदेश में बैंक डकैती के मामले बढ़ रहें
रायपुर समाचार 2023 : प्रदेश के अंदर राजधानी समेत दीगर छोटे-बड़े शहरों में स्थित रायपुर समाचार 2023 राष्ट्रीयकृत बैंकों, निजी बैंक समूहों को अपनी सुरक्षा के मददेनजर मिलकर एक निर्णय लेना चाहिए।
दरअसल देखा जा रहा है कि कुछ समय से डकैत राज्य के अलग-अलग परिक्षेत्रों में स्थित बैंकों में डाका डाल या असफल प्रयास कर रहे हैं। डाका डालने वाले गिरोह भले अलग-अलग हो पर आशंका है कि वे एक-दूसरे से वाकिफ हो। कुछ बैंकों में डकैत सफल रहे तो कुछ में असफल। यह दीगर बात है कि पुलिस ने बाद में सक्रियता दिखाते हुए कई दलों ,गिरोहों को दबोचा।
पर विचारणीय तथ्य यह भी है कि घटनाक्रमों की कुछ माह बाद भी बैंक समूह लापरवाह हो जाते हैं। जबकि उनका काम अहम है। जनता का जमा पैसा लुटेरे,
डकैत, लूटकर एक बड़ा हिस्सा, पकड़े जाने के पूर्व खर्च कर चुके होते हैं। आखिर पूरे पैसे लौटते नहीं घाटा होता है जिसका प्रभाव घूम-फिर कर ग्राहक कर्मचारियों पर पड़ता है।
प्रदेश के तमाम राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक समूहों को सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग रखने की बजाय किसी एक प्रतिष्ठित भरोसेमंद कंपनी से चर्चा कर शर्तों के आधार पर ठेका देना होगा। दूसरा सुरक्षा गार्ड ड्यूटी बाद क्या कुछ करता है- उसका उठना, बैठना लोगों से मिलना-जुलना आदि पता होना चाहिए। एक बैंक से निकाला गया सुरक्षा गार्ड दूसरे बैंक में चला जाता है। ऐसे में उसे पहले वाले बैंक के बारे में काफी कुछ जानकारी रहती है। बैंक खुलने से बंद होने तक एलर्ट रहे। सुरक्षा में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त न करें। यह सुनिश्चित किया जाए की यथासंभव बैंक गलियों या सूने इलाकों में न हो। साथ ही डकैती का प्रयास होते ही बंद अवस्था में भी सूचना तत्काल पुलिस को मिले।
(लेखक डॉ. विजय )