Sat. Dec 20th, 2025

Bank Holiday: फटाफट निपटा लें अपना सारा काम, जून में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में बैंकों के अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 11 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेंगे।

Bank Holiday: अगले महीने जून में 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय-क्षेत्रीय त्योहारों के साथ ही 4 शनिवार एवं 5 रविवार के शासकीय अवकाश भी शामिल हैं। बता दें कि RBI राष्ट्रीय-क्षेत्रीय त्योहारों, धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करती हैं।

Bank Holiday: जून 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

1 जून (रविवार) को साप्ताहिक,
7 जून (शनिवार) को बकरीद (ईद उल-अज़हा),
8 जून (रविवार)
11 जून (बुधवार)- संत गुरु कबीर जयंती,
14 जून ( दूसरा शनिवार),
15 जून (रविवार)
22 जून (रविवार)
28 जून (चौथा शनिवार)
29 को रविवार और बकरीद को देखते हुए तीन दिन का लॉंन्ग वीकेंड मिलेगा।

बता दें कि 6 जून को केरल में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। (Bank closed) वहीं, 7 जून को पूरे देश में और 8 जून को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

Bank Holiday: ये सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक अवकाश के दौरान नेट बैंकिंग, यूपीआई, और एटीएम जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।(Bank closed) वहीं किसी भी बैंकिंग कार्य के लिए शाखा में जाने से पहले, अपनी स्थानीय शाखा या RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पुष्टि कर लें।

About The Author