Thu. Jul 3rd, 2025

India-Bangladesh Border : बांग्लादेशी तस्करों ने BSF पर किया हमला, एक तस्कर की मौत

India-Bangladesh border

India-Bangladesh Border : 15 से 20 लोगों के एक समूह को संदिग्ध सामान लेकर भारत की ओर से सीमा बाड़ की ओर आ रहा था।

नई दिल्ली : India-Bangladesh Border : भारत और बांग्लादेश की सीमा पर तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसफ के जवानों और बांग्लादेशी तस्करों के बीच में झड़प की खबर आई है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में एक कथित बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। वहीं, घटना के दौरान बीएसएफ के एक जवान के सिर में भी चोट आई है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।

15-20 की संख्या में थे तस्कर
BSF अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मगरोली की सीमा चौकी के निकट 15 से 20 लोगों के एक समूह को संदिग्ध सामान लेकर भारत की ओर से सीमा बाड़ की ओर आते देखा गया। इन लोगों को बीएसएफ की ओर से रुकने की चेतावनी दी गई। हालांकि, उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। र बांग्लादेशी नागरिक आक्रामक हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को घेर लिया।

एक तस्कर की मौत
जब बांग्लादेशियों की ओर से बीएसएफ जवानों को घेरा गया तो जान जाने के खतरे को देखते हुए बीएसएफ के एक जवान ने गोली चलाई, जिससे एक तस्कर की मौत हो गई। इसे देखकर अन्य तस्कर आक्रामक हो गए और बीएसएफ के जवान पर हमला कर दिया। हालांकि, तभी वहां पर अन्य जवानों ने पहुंचकर गोलियां चलाईं फिर तस्कर भाग खड़े हुए।

मारे गए तस्कर की हुई पहचान
BSF के अधिकारियों ने बताया है कि सीमा पर मारे गए शख्स की पहचान बांग्लादेश के मौलवी बाजार जिले के दस्तकी गांव के सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। वहीं, इस पूरी घटना के दौरान बीएसएफ के एक जवान के माथे पर गंभीर चोट आई है। जवान को प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

About The Author