Sun. Apr 20th, 2025

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने कहा, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

Bangladesh:

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों,अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Bangladesh रायपुर। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों,अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यदि मैं ऐसा नही कर पाया और अपने (लोगों ने) मेरी बात नही मानी तो मेरा यहां प्रमुख (ढाका) होने का कोई मतलब नही हैं।अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने के बाद यूनुस ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है।

पेरिस ओलंपिक से ढाका लौटने के बाद हवाई अड्डे पर यूनुस का सेना प्रमुख वकार उज जमां, वरिष्ठ अधिकारियों और छात्र नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान बातचीत में कहा कि उनकी सरकार का पहला काम अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकना, कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना व अव्यवस्था को नियंत्रित करना होगा। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को साजिश बताया। जनता से आग्रह किया कि देश के पुनर्निर्माण में उनका साथ दें। सन 2006 में शांति का नोबल हासिल करने वाले यूनुस ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है। हमने दूसरी बार आजादी हासिल की है और हमें इसे सुरक्षित रखना है।

यूनुस ने लोगों से आग्रह किया उनकी (यूनुस) बात सुने। वह अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने के लिए छात्रों व युवाओं के अनुरोध पर तैयार हुए हैं। यूनुस ने कहा यदि आपको मुझमें भरोसा है, तो आप यह सुनिश्चित करें कि देश के अंदर कहीं भी किसी पर भी कोई हमला नही होगा। यह हमारी पहली जिम्मेदारी है। यदि मैं ऐसा नही कर पाया और आपने मेरी बात नही मानी तो मेरा यहां (प्रमुख) होने का कोई मतलब नही है।

अबू सैयद को श्रद्धांजलि दी

यूनुस ने छात्र आंदोलन का अमिट चेहरा बन चुके अबू सैयद को श्रद्धांजलि दी जो आंदोलन की शुरुआत होने के बाद पुलिस की गोली का शिकार हाने वाले पहले लोगों में थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author