Balrampur ASP Death: बलरामपुर के एएसपी निमेश बरैया की ब्रेन हेमरेज से निधन
Balrampur ASP Death: राजधानी के एक निजी अस्पताल में लंबे समय से किडनी, पीलिया का इलाज कर रहे बलरामपुर के एएसपी निमेश बरैया की बुधवार रात आकस्मिक मौत हो गई।
Balrampur ASP Deathरायपुर। राजधानी के एक निजी अस्पताल में लंबे समय से किडनी, पीलिया का इलाज कर रहे बलरामपुर के एएसपी निमेश बरैया की बुधवार रात आकस्मिक मौत हो गई।
बरैया सन 2013 बैच के एएसपी थे, वे बिलासपुर, कोरिया जिले में भी अपनी सेवा दे चुके थे। जबकि रायपुर में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। बताया जा रहा है कि हफ्ते भर पूर्व उन्हें पीलिया हो गया था। मोहर्रम के समय उन्होंने बलरामपुर में ड्यूटी भी की थी। बलरामपुर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के मध्य रायपुर रिफर किया था। जिसके बाद यहां उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था। वे किडनी की बीमारी समेत पीलिया से भी ग्रसित थे। 5 दिन पूर्व उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। जिसके बाद दो दिनों तक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। पर व्यापक प्रयासों के बाद भी चिकित्सक उन्हें बचा नही पाए। बुधवार रात बरैया ने दम तोड़ दिया।
सुयश हॉस्पिटल में दाखिल होने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। 2 दिनों तक वे वेंटीलेटर पर थे। बुधवार रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांसें लीं। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक है। बता दें कि निमेश बरैया मूलतः राजनांदगांव के निवासी थे और अविवाहित थे। उनके साथ बहन और भांजे-भांजी रहते थे।
बलरामपुर एसपी ने जताया शोक
बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि निमेश बरैया राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल ऑफिसर थे। उनका असामयिक चले जाना सब के लिए दुखद हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा विभाग परिवार के साथ है। वे रायपुर समेत जगदलपुर में बतौर सीएसपी और बिलासपुर, मनेंद्रगढ़ में एडिशनल एसपी के पदों पर पदस्थ रहे। वर्तमान में वे बलरामपुर जिले में कार्यरत थे।
पुलिस सेवा संघ ने जताया शोक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, साथी अधिकारियों,कर्मियों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। इस मुश्किल घड़ी में राज्य पुलिस सेवा संघ उनके परिवार के साथ है।