Thu. Oct 16th, 2025

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फंस सकते पंडोखर महाराज, जबलपुर हाईकोर्ट में पहुंचा मामला

Pandit Dhirendra Shastri:

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ख्याति जब बढ़ रही थी, तब पंडोखर धाम के गुरुशरण शर्मा ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Pandit Dhirendra Shastri रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ख्याति जब बढ़ रही थी, तब पंडोखर धाम के गुरुशरण शर्मा ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बहस हुई थी। इसके बाद गोटेगांव के याचिकाकर्ता अमीश तिवारी ने सात मई को पुलिस से शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि दतिया निवासी धर्मगुरु गुरुशरण शर्मा (पंडोखर सरकार) सभी संतों के खिलाफ गलत टिप्पणी करते हैं। याचिकाकर्ता ने पंडोखर सरकार पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके परिवार के खिलाफ अनादरपूवर्क टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

बागेश्वर सरकार पर गलत टिप्पणी का आरोप

शिकायतकर्ता ने कहा था कि पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके परिवार के खिलाफ गलत टिप्पणियां करती है। वह हमेशा गलत बातें कहते हैं। जब अमीश तिवारी की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील पंकज दुबे ने कहा कि पुलिस को शिकायत मिलने के 14 दिन के अंदर जांच करनी होती है।

पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए

जब पुलिस ने ऐसा नहीं किया तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद इस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने नए कानून के तहत आदेश जारी किए हैं। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस विशाल धगट ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे और अगर संज्ञेय अपराध नहीं बनता है तो इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को दी जाए ताकि वह उचित फोरम का रुख कर सके।

About The Author