Wed. Oct 15th, 2025

Vaishno Devi Yatra पर खराब मौसम का साया, 7 अक्टूबर तक यात्रा स्थगित

Vaishno Devi Yatra suspension: माता वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक खराब मौसम और भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए स्थगित कर दी गई है. श्राइन बोर्ड ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यह फैसला लिया है.

 

Vaishno Devi Yatra suspension: माता वैष्णो देवी की यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. श्राइन बोर्ड के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. खराब मौसम की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा तीन दिनों के लिए बंद रहेगी. 5 अक्टूबर से यात्रा को बंद कर दिया गया है.

अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पवित्र यात्रा को तीन दिनों तक स्थगित करने का फैसला लिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. आपको बता दे कि बीते दिनों माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी के पास लैंडस्लाइड होने की वजह से व्यापक नुकसान हुआ था.

34 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

इस साल पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन से भयंकर नुकसान हुआ है. वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए एक भूस्खलन में 26 अगस्त, 2025 को 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 22 अन्य घायल हुए थे. इस हादसे के बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया था.

 

पिछली आपदा से लिया सबक

पिछली आपदा से सबक लेते हुए मौसम विभाग का अलर्ट आते ही श्राइन बोर्ड ने यात्रा को फौरी तौर पर रोक दिया है. इस साल भी हजारों श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा की तैयारी कर रहे थे, श्राइन बोर्ड के इस ऑर्डर के बाद श्रद्धालुओं को झटका लगा है. लेकिन पिछले बार की तरह कोई हादसा न हो इस वदह से प्रशासन श्रद्धालुओं की जान को जौखिम में नहीं डाल रहा है.

About The Author