दो तरफ़ा प्यार का बुरा अंजाम, प्यार में धोखे पर धोखा

बिहार। मुंगेर में प्यार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ दो बच्चों की माँ अपने पति को धोखा देकर किसी और के साथ भाग निकली। मगर हुआ यूँ कि जिस प्रेमी के लिए वो घर से भागी थी वो प्रेमी ही उसे बिच रास्ते में छोड़ फरार हो गया। डर और शर्मिंदगी के भय से आखिर महिला ने जहर सेवन कर लिया।
क्या है पूरा मामला
बिहार के मुंगेर में एक शादीशुदा दो बच्चों की मां को एक युवक से प्यार कर हो गया। दोनों का प्यार धीरे धीरे इतना गहरा हो गया कि दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की योजना बनाई और योजना के अनुसार वो घर से भाग कर युवक के साथ उसके घर पहुची ।
इधर प्रेमी के घरवालों ने प्रेमी को समझाया कि जब तक महिला अपने पति से तलाक लेकर नहीं आएगी तब तक वो उससे दूर रहे। फिर क्या था प्रेमी अपने महिला प्रेमिका को बरौनी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। जब महिला को यह एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि महिला का जिस युवक से अफेयर चल रहा था वह रिश्ते में उसका मौसेरा भाई था। इसके बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग था। महिला अपने पति से तलाक लेकर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। लेकिन उसके पति ने उसे तलाक देने से इंकार कर दिया।
पति ने तलाक देने से किया मना
इसके बाद महिला वापस अपने घर लौट आई इस उम्मीद में कि पति उसे तलाक दे देगा और फिर प्रेमी उसे वहां से ले जाएगा. लेकिन महिला के पति ने कहा कि वह उसे तलाक नहीं देगा उसे जहां जाना है जाए. इधर पति भी उसे वापस लेने के लिए नहीं आया. जिसके बाद महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जिसके बाद वह गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है।
रिश्ते में मौसेरा भाई प्रेमी
दरअसल मुंगेर के रहने वाले अभिषेक की शादी 2017 में काजल के साथ हुई थी। अभिषेक सूरत में काम करता था, इस दौरान 2021 में उसकी मुलाकात राजू से हुई. इसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के अवैध संबंध की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी।
प्रेमी ने दिया धोखा तो खायी जहर
महिला ने कहा कि में अब प्रेमी राजू के बिना नहीं रह सकती हूं, मेरा पति मुझे तलाक दे और मैं अपने दोनों बच्चों को लेकर राजू के साथ रहना चाहती हूं।
इसके बाद महिला प्रेमी के साथ भाग गई लेकिन प्रेमी ने उसे धोखा दिया जिससे आहत होकर उसने जान देने की कोशिश की। मामले में कोतवाली थाना के SHO ने कहा कि एक महिला के जहर खाने का मामला सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।