Thu. Dec 4th, 2025

Baby Care Center Case : बेबी केयर सेंटर मामले में हुई सुनवाई, 13 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में आरोपी

Baby Care Center Case

Baby Care Center Case : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में बीते दिनों आग लग गई थी। जिसके बाद आज इस मामले में सुनवाई होने के बाद आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Baby Care Center Case : नई दिल्ली : दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक बेबी केयर सेंटर में बीते दिनों लगी आग की घटना में सात नवजात की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड के मामले की आज कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में कोर्ट ने केयर सेंटर के डॉक्टर नवीन खिची और डॉ. आकाश दोनों को 13 जून तक तक के लिए 14 दिन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आज तक रिमांड में थे आरोपी
घटना के बाद ही सेंटर के आरोपी संचालक डॉ नवीन खीची और डॉ. आकाश को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट ने दोनों को 30 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था। अवधि खत्म होने पर गुरुवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आकाश की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है, जिस पर तीन जून को सुनवाई होगी।

ये था मामला
दिल्ली के विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी केयर सेंटर में 25 मई शनिवार रात भीषण आग लग गई थी। इसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि इस घटना में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस दौरान 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस केयर सेंटर को चलाने में संचालक की तरफ से कई नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस कारण संचालक नवीन खिची को गिरफ्तार किया गया।

About The Author