Wed. Jul 2nd, 2025

मथुरा में चला बाबा का बुलडोजर, सच पता चलने पर लोगों के उड़े होश

मथुरा: आखिरकार रेलवे किनारे अवैध बस्तियों पर बाबा का बुलडोजर चल ही गई। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद के निकट एक बस्ती को खाली करने का नोटिस पुलिस प्रशासन ने पहले ही दे रखा था, लेकिन अवैध कब्जेदार हटने को तैयार ही नहीं थे। इसलिए प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। लोगों ने देखा तो कौतूहलवश भीड़ लग गई। सच का पता चला तो उनके होश उड़ गए। देखते देखते ही बुलडोजर अपना काम करने लगे और वहीं बने घर ढहने लगे।

मामला श्रीकृष्ण जन्मस्थान पास स्थित नई बस्ती का है। जहां सुबह ही पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ के जवान पहुंच गए। उनके साथ कई बुलडोजर भी थे। लोगों ने देखा तो घरों से बाहर आ गए। इसी बीच एक आवाज सुनाई दी कि यहां से दूर हट जाएं। पहले से दिए गए निर्देशों के आधार पर आज यहां बने घर गिराए जाएंगे। यह सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

दरअसल यहां जो घर बनाए गए थे, वह रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए थे। इसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से बीती सात जून को अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दी गई थी। साथ ही एक महीने में जगह खाली करने के निर्देश भी दिए गए थे।

एक महीने से अधिक होने पर भी जब कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने उसे बुलडोजर से धराशायी करा दिया। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ सहित भारी संख्या में सिविल पुलिस मौजूद रही। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे।

रेलवे अधिकारी नितिन गर्ग का कहना है कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए 4 जेसीबी मशीनें पहुचीं। उनका कहना है कि मथुरा-वृंदावन कि लगभग 12 किलोमीटर बढ़ने वाली ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का लगभग 200 करोड से ज्यादा का प्रस्ताव पास हो चुका है। इसको 2025 तक पूरा करना है। इसका काम जनवरी में शुरू होना था लेकिन जब 6 फरवरी द्को नई बस्ती में पोस्टर चस्पा किए गए तो लोगों ने उसका विरोध किया और फिर कोर्ट चले गए।

About The Author