एक बार फिर होगी बाहुबली द बिगिनिंग की स्क्रीनिंग, राजामौली ने किया एलान
बाहुबली: ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ को रिलीज़ हुए आठ साल से अधिक समय हो गया है और अभी भी इसे बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। अब खबर आ रही है कि बाहुबली फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। फर्क केवल इतना है कि यह भारत में नहीं बल्कि नॉर्वे में दिखाई जाएगी। अखिल भारतीय फिल्म को नॉर्वे के स्टवान्गर ओपेरा हाउस में प्रदर्शित किया जाएगा।
एसएस राजामौली ने ट्विटर पर निर्देशक राघवेंद्र राव और निर्माता शोभा यारलागड्डा के साथ नॉर्वे से एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की जादुई स्क्रीनिंग को नहीं भूल सकता, जो अभी भी मेरी आंखों में बसी हुई है। अब हम बाहुबली की कॉन्सर्ट स्क्रीनिंग में एक और शानदार फिल्म के लिए उत्साहित हैं। 18 अगस्त को नॉर्वे में स्टवान्गर ओपेरा हाउस में प्रदर्शन होगा।’