SC के पूर्व न्यायाधीश B Sudarshan reddy होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों की बैठक हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उम्मीदवार।
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। घोषणा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हो रही है। इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक से पहले, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “अभी चर्चा होगी। दोपहर 1 बजे तक (उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की) घोषणा कर दी जाएगी। यह दक्षिण से होगा या नहीं, यह बाद में पता चलेगा। खड़गे साहब इसकी घोषणा करेंगे।”
जानें पल पल के अपडेट्स
बैठक के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं का खरगे आवास पहुंचना जारी है।
ये नेता बैठक में पहुंच गए हैं
अरविंद सावंत
डेरेक ओ ब्रायन
एनके प्रेमचंद्रन
पी संतोष
तिरुचि शिव-डीएमके
मणिकन टैगोर
प्रमोद तिवारी
गौरव गोगोई
धर्मेंद्र यादव – एसपी
संजय राउत एसएस(यूबीटी)