Ayushman Bharat Yojana : प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की मिल रही शिकायतें, स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
Ayushman Bharat Yojana : रायपुर के 11 और बिलासपुर के 9 समेत 4 जिलों के निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। आयुष्मान भारत में अस्पतालों को लेकर शिकायतें आ रही हैं।
Ayushman Bharat Yojana रायपुर। छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की लगातार शिकायतें मिलती रही थी। आखिरकार रविवार को ततसंदर्भ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई। ढाई दर्जन से अधिक अस्पतालों की शिकायतों की जांच की जा रही है। शिकायतें सही पाए जाने पर ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी।
उपरोक्त संदर्भ में रायपुर के 11, बिलासपुर की 9 समेत 4 जिलों में निजी अस्पतालों का नोटिस जारी किया गया हैं। आयुष्मान भारत में अस्पतालों की शिकायत रहती है कि पेमेंट सही समय पर और ऊंची एप्रोच पर ही होता है। लेकिन सीएम विष्णु देव साय सरकार ने निर्णय लिया है की अब फीफा के माध्यम से फर्स्ट कम फर्स्ट आउट के आधार पर पेमेंट किया जाएगा। ताकि कोई भी अस्पताल पेमेंट के लिए कोई जुगाड़ नहीं लगा सकेंगे।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने 30 से अधिक पंजीकृत अस्पतालों पर कार्रवाई की है और लाखों का जुर्माना ठोका है। संचालक स्वास्थ्य विभाग सेवाएं ऋतुराज रघुवंशी ने बताया है कि मिल रही शिकायतों की जिला स्तर पर जिला शिकायत निवारण समिति और राज्य शिकायत निवारण समिति द्वारा जांच की जा रही है। शिकायतें सही पाई गई तो जुर्माना के साथ पंजीकृत अस्पतालों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इसी कड़ी में 30 पंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इन अस्पतालों का अतिरिक्त राशि लेने की पुष्टि हुई है।
रायपुर के 11 अस्पतालों को नोटिस जारी की
रायपुर के जिन 11 अस्पतालों को ततसंदर्भ में नोटिस जारी किया गया है उनमे क्रमश; अशोका सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, सीआइएमटी अस्पताल, हेरिटेज अस्पताल, मित्तल इंस्टीट्यूट, सत्यम अस्पताल, दानी केयर, श्रीराम मल्टी स्पेशिलिटी, कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक सेंटर, अंकुर अस्पताल, न्यू वंदना अस्पताल, साईं समर्थ अस्पताल। इन अस्पतालों के खिलाफ मिली शिकायत, 11 लाख का अर्थदंड भी लगा।
बिलासपुर के इन 9 अस्पतालों पर भी कार्रवाई की गई हैं
बिलासपुर के इन 9 अस्पतालों पर भी कार्रवाई की गई हैं ,स्टार चिल्ड्रन अस्पताल, सराफ ईएनटी अस्पताल, प्रभा अस्पताल एवं ट्रामा केयर, ओंकार अस्पताल, केयर एवं क्योर अस्पताल, आरबी इंस्टीट्यूट, यशोदा अस्पताल, आरबी अस्पताल, किम्स अस्पताल।
इन अस्पतालों को नोटिस दिया गया
इन अस्पतालों को नोटिस दिया गया है। एकता, शिव अमृता अस्पताल (कोंडागांव), दक्ष अस्पताल (बिलाईगढ़) मां यशोदा अस्पताल (गरियाबंद), जय पताई माता, श्रीराम अस्पताल ,श्री उत्तम साईं केयर हास्पिटल (महासमुंद), कृष्णा अस्पताल (दुर्ग) ।