Ayodhya News: सोमवार को साथ अयोध्या पहुंचेंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत

Ayodhya News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को अयोध्या जाएंगे। दोनों ही मुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे ।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब के सीएम भगवंत मान आज रविवार शाम को परिवार के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली से ही दोनों मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों मुख्यमंत्री अपने माता-पिता और पत्नी के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे।
इस बीच AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की जनता को सौगात देते हुए रविवार को 540 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन किया. पंजाब सरकार ने हाल ही में गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद इस प्लांट का नाम श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट रखा है. ये थर्मल प्लांट 540 मेगावाट का है, जिससे शुरू होने से पंजाब को काफ़ी हद तक बिजली आपूर्ति में मदद मिलेगी.

प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए थे शामिल
वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ 22 जनवरी के अभिषेक समारोह के बाद नवनिर्मित मंदिर में राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बता दिया था ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews