Sun. Jul 6th, 2025

IND vs AUS टी-20 सीरीज : T-20 मैच ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू, टिकट दर महंगी- आम क्रिकेटर प्रशंसकों की पहुंच से दूर

IND vs AUS टी-20 सीरीज :

IND vs AUS टी-20 सीरीज :

IND vs AUS टी-20 सीरीज : छात्रों के लिए रियायती दरों पर 1000 रुपये में उपलब्ध है

IND vs AUS टी-20 सीरीज : भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य नवा रायपुर में खेले जाने वाले IND vs AUS टी-20 सीरीज चौथे ट्वेंटी- 20 मैच की टिकट के लिए पेटीएम एवं पेटीएम इनसाइडर को एजेंसी नियुक्त किया गया है। टिकट की ऑनलाइन बिक्री आज 24 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू हो गई है।

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को सौंपी है। टिकटों की दर आमजनों की पहुंच से बाहर रखी गई है। लिहाजा 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में एक तिहाई सीटें ही भरने की संभावना स्थानीय क्रिकेटर भारतीय टीम के प्रशंसक व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि महंगी टिकट के चलते दो तिहाई सीटें खाली रहेगी।

क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा की। उन्होंने टिकटों के लिए एजेंसी की बात बताई। विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपए की रियायती दर पर टिकट बेची जा रही है। ऐसी 800 से 1000 अधिकतम टिकट रहेगी। पहले आओ- पहले पावो आधार पर बेची जा रही है। जो ऑनलाइन पेटीएम एवं इनसाइडर पर बुक करानी होगी। परिचय पत्र इसी चालू शिक्षा सत्र का होना चाहिए। अन्य टिकटों के दाम इस तरह है। अपर स्टैंड साढ़े तीन हजार रुपए। लोवर स्टैंड क्रमशः 4 हजार से 5 हजार और साढ़े सात हजार रुपए रुपए, गोल्ड गोल्ड स्टैंड 12 हजार 500 रुपए, प्लैटिनम स्टैंड 15हजार तथा कॉरपोरेटर बॉक्स की टिकट 25 हजार रुपए, की रखी गई है। ऑनलाइन टिकट बुक कराने के बाद मैन्युअल टिकट की प्राप्ति बलवीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा से ली जा सकेगी। जिसकी तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author