Tue. Jul 22nd, 2025

Bilaspur Railway Zone: अब एक ट्रैक पर चल सकेंगी एक से ज्यादा ट्रेनें, ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम में रेलवे का 460 किलोमीटर सेक्शन पूरा

Bilaspur Railway Zone:

Bilaspur Railway Zone:

Bilaspur Railway Zone: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इन दिनों ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम को चालू करने में जुटा हुआ है। इस प्रकार अब तक 460 किमी सेक्शन का ऑटोमेटिक सिग्नलिंग पूरा हो चुका है।

Bilaspur Railway Zoneरायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इन दिनों ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग में जुटा हुआ है। इस क्रम में इस वित्तीय वर्ष (यानी बीते) में 136 किलोमीटर का काम हुआ है। इस तरह अब तक 460 किलोमीटर का सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग पूरा हो चुका है।

रेलवे सूत्रों ने बताया है कि ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम अंतर्गत 2 स्टेशनों के बीच निश्चित दूरी पर सिग्नल लगाए जाते हैं। नई व्यवस्था में स्टेशन यार्ड के एडवांस स्टार्टर सिग्नल से आगे लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर पर सिग्नल लगाए गए हैं। जिसके चलते सिग्नल के सहारे ट्रेने एक-दूसरे के पीछे चलती रहती हैं। अगर किसी कारण से आगे वाले सिग्नल में तकनीकी खामी आती है, तो पीछे चल रही ट्रेन को भी सूचना मिल जाती है। और जो ट्रेन जहां पर रहेगी वहीं रुक जाएगी। यह सिस्टम अधिक ट्रेनों को चलाने में सहायक होता है और प्रमुख जंक्शन स्टेशनों पर ट्रैफिक नियंत्रित करता है।

जहां दो स्टेशनों के बीच केवल एक ट्रेन चलती है। वही अब ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के माध्यम से चार से छह ट्रेनों का प्रत्येक सेक्शन में चलाया जा सके। जो दो स्टेशनों के बीच की दूरी को कम करता है फिलहाल क्रमशः निम्नांकित जगहों पर कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें बिल्हा से जयरामनगर, कलमना से दुर्ग, व बिलासपुर से घुरक, चंपा से उरगा लाइन में कार्य पूरा हो चुका है।

वित्तीय वर्ष 2023 -24 के दौरान 13605 किलोमीटर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य पूर्ण चुका है जिसमें जयरामनगर अकलतरा, उरगा- गेवरारोड, दुर्ग- कुम्हारी, धनोली -गुदमा, सालवा- कामठी शामिल है। एवं बिलासपुर-उसलापुर रेल लाइन शामिल है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author