Wed. Jul 2nd, 2025

AUS vs PAK World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया-पाक के मध्य रोमांचक मुकाबले की उम्मीद ..!

AUS vs PAK World Cup 2023 :

AUS vs PAK World Cup 2023 :

AUS vs PAK World Cup 2023 : बेंगलुरु में आज शुक्रवार को भिड़ेगी -ऑस्ट्रेलिया-पाक

AUS vs PAK World Cup 2023 : खराब प्रदर्शन से चिंतित दो टीमें ऑस्ट्रेलिया-पाक आज शुक्रवार को बेंगलुरु में भिड़ेगी। AUS vs PAK World Cup 2023 दोनों ने तीन-तीन मैच इस टूर्नामेंट में खेल क्रमशः 2 व 4 अंक जुटाये हैं। इस तरह दोनों चाहेंगी कि मैच जीतकर अंक बढ़ाये।

AUSTRALIA vs PAKISTAN FREE Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पर सबकी नजर, जानिए कब और कहां पर देखें लाइव | Zee Business Hindi

पाकिस्तान की टीम भारत से मिली हार के बाद स्वाभाविक रूप से तिलमिलाई हुई है। अब जुम्मे (शुक्र) के रोज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होनी है। सन 2011 से अब तक ऑस्ट्रेलिया पाक से विश्व कप में कोई मैच नहीं हारा है। दूसरे अर्थों में पाक-ऑस्ट्रेलिया से इन 12 वर्षों में कोई मैच नहीं जीत पाया है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप जीत चुकी है तो पाक 01 बार। वैसे दोनों के मध्य अब तक के तमाम विश्व कप में 10 मैच हुए हैं जिनमें से 06 ऑस्ट्रेलिया ने और 04 मैच पाकिस्तान ने जीता है।

इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की हालत ज्यादा पतली है। वह 3 में से 2 मैच गंवाकर मात्र 02 नंबर लिए हुए छठवें स्थान पर चल रही है। जबकि पाकिस्तान 3 में से 2 जीतकर चौथे पायदान पर खड़ी है। पाक चाहेगी कि बेंगलुरु में जीतकर 6 अंक बना तीसरे क्रम में आए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दो अंक और जुटा 04 अंक के साथ चौथे क्रम पर आए। दोनों के पास इस वक्त बेहतरीन विश्व स्तरीय बल्लेबाज एवं गेंदबाज है।

चूंकि दोनों टीमें न्यूट्रल कंट्री (तटस्थ देश) में टकरा रही है। जहां दोनों को समर्थक मिलेंगे। लिहाजा दोनों अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास बेंटिग ऑर्डर थोड़ा लंबा है। बनिस्पत पाक के। तो उधर पाक के पास बॉलिंग ऑर्डर ज्यादा है बनिस्पत ऑस्ट्रेलिया भारत की जमीन पर पाक को खेलना भाता है। वजह एशियाई मुल्क की जमीनों में ज्यादा अंतर नहीं है। परंतु ऑस्ट्रेलियाई भारत में पहले से आकर प्रैक्टिस करते रहे हैं। कुल जमा दोनों के मध्य अच्छी टक्कर हो सकती है। इस विश्व कप में सेमीफाइनल हेतु अंतिम चार टीमों में पहली दो पर न्यूजीलैंड भारत के रहने एवं शेष दो टीमों के लिए इंतजार करने का वक्त दिख रहा है। चूंकि दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 4-4,2-2 अंक पर हैं। माना जा रहा है कि इन चारों में कोई दो टीम ही भारत-न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में खेलेगी।

खबर पोस्ट किए जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 210 रन बना लिए थे। दोनों ओपनर वार्नर एवं मार्श ने शतक जड़ा। 30 ओवर में अब तक 210 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 320- 325 रन तक या उससे अधिक पहुंच जाएगा। पाक ने टॉस जीता था। उसे उसका निर्णय भारी पड़ता नजर आ रहा है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह वापसी के मूड में दिख रहा है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author