लंदन टेस्ट रोमांचक दौर में, फैसला आज
आस्ट्रेलिया को 249 रन, इंग्लैंड को 10 विकेट की दरकार
लंदन। लंदन स्थित प्रसिद्ध ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे ऐशेज में पांचवें एवं अंतिम टेस्ट में 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने 135 रन बना लिए हैं। मैच फिलहाल आस्ट्रेलिया के पक्ष में दिख रहा है पर यह क्रिकेट खेल है, लिहाजा रोमांच बना हुआ है। अंतिम दिन कुछ भी हो सकता हैं।
आमतौर पर इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया के मध्य एशेज सीरीज प्रायः रोमांचक रहता है। इस क्रम में वर्तमान सीरीज भी जुड़ गई है। जिससे आस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 की बढ़त के साथ-तीसरी जीत हेतु रणनीति के अनुसार खेल रहा है। तो वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज बराबर करने जी-तोड़ कोशिश कर रहा हैं।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 395 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया था। जिस पर चौथे दिन के स्टंप तक आस्ट्रेलिया ने जवाब में बिना कोई नुकसान के 135 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर 66 उस्मान ख्वाजा 69 रन पर नाबाद हैं। उसे पांचवे दिन 249 रन की जरूरत होगी जबकि सभी 10 विकेट बाकी हैं। इंग्लैंड को मैच जीत शृंखला (सीरीज) में बराबरी करने हर-हालत में आस्ट्रेलिया को शिकस्त देने होगी।
विशेषज्ञों की नजर पांचवें दिन पर टिक गई है। चौथे दिन बारिश हुई थी। संभव है पांचवें दिन भी हो। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड के गेंदबाजों को आसानी होगी। उसके 6 गेंदबाज ऐसे है जो 100, 200, 400, 500, 600 से अधिक विकेट ले चुके हैं। इन आधा दर्जन गेंदबाजों के सामने चुनौती लायक स्कोर, उनके बल्लेबाजों ने 384 रन का लक्ष्य चौथी पारी के लिए आस्ट्रेलिया को दिया है। देखना होगा कि अन्य गेंदबाज क्या फायदा उठाते हैं। भले मात्र 249 रन और 10 विकेट बचे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। देखना होगा, क्या ब्रॉड खुद एवं उनके साथी गेंदबाज उसे ब्रॉड को तोहफा इंग्लैंड को जीत कर देंगे। अगर ऐसा होता है तो 166 मैच में 600 विकेट लेने वाले 37 वर्षीय ब्रॉड के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान बढ़ जाएग। ब्रॉड उन गेंदबाजों- बल्लेबाजों के लिए सबक (पाठ) छोड़ जा रहे हैं, जो महज रिकार्ड के लिए जबरिया खेलते रहते हैं।