Mon. Dec 29th, 2025

विश्वविद्यालयों के संबंध्द महाविद्यालयों में ऑफलाइन प्रवेश हेतु 2 दिन बचे

रायपुर। राज्य के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों में बढ़ी हुई तिथि पर 31 अगस्त अंतिम तारीख होगी। यानि आज मंगलवार बाद महज 2 दिन का और अवसर रहेगा।

गौरतलब है कि राज्य शासन की उच्च शिक्षा विभाग के आदेश बाद प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश तिथि 31अगस्त तक इसलिए बढ़ाई गई थी- क्योंकि हजारों स्थान खाली रह गए थे। जिनमें ऑफलाइन प्रवेश देने के निर्देश जारी हुए थे। बाद में उन्हें महाविद्यालयों को ऑनलाइन डाल कर विश्वविद्यालय प्रेषित करने को कहा गया है।

college admission registration starts 1 august online epravesh mponline know details ngmp | कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए घर बैठे कैसे करना है आवेदन? | Hindi ...

बहरहाल इस मौके का लाभ उन विद्यार्थियों ने उठाया है जिनका नाम प्रावीण्यता आधारित प्रवेश सूचियों में नहीं आया था। या कि उनका नाम पीछे (नीचे) रह गया था। उधर बीच वाले ऐसे विद्यार्थी जिनका नाम तो सूची में था पर उन्होंने विकल्प पर प्राथमिक केंद्रों में प्रवेश ले लिया था। नतीजन अन्य चुने गए केंद्रों की उनकी सीटें खाली रह गई थी। उस अंतराल (गेप) को पीछे या नीचे रह गए आवेदकों या एकदम नए प्रवेशर्थियों से भरा जा रहा है।

31 अगस्त शाम बाद उपरोक्त व्यवस्था (सुविधा) खत्म हो जाएगी। पर विशेष प्रकरण में कुलपति द्वारा अनुशंसित विद्यार्थी को सीट खाली रहने पर 10 सितंबर तक महाविद्यालय प्रवेश दे सकेंगे। विशेष प्रकरण के विद्यार्थी को प्रवेश न ले पाने का जायज कारण बताना (साबित) करना होगा।

About The Author