Raipur Crime News : घर घुस हाथ-पैर बांध मारा पीटा, युवक की हत्या की कोशिश- पुलिस कार्रवाइयों पर सवालिया निशान …!

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : इन दिनों मैच के नाम पर बदमाशों, अपराधियों अड्डेबाजों, Raipur Crime News नशाखोरों,आदतन, अपराधियों की धरपकड़ करने का दावा भर रही पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहे हैं। स्टेडियम से चंद किलोमीटर दूर माना इलाके में एक युवक के घर घुसकर हाथ-पैर बांधकर चार बदमाशों ने उसे बुरी तरह बेसुध होकर मारा पीटा। उसे अधमरा कर चारों भाग खड़े हुए हैं।
माना पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक के परिजनों ने रिपोर्ट लिखाई है। माना कालोनी निवासी अजय बर्मन का पड़ोस के निमाई दास, अजय दास, शुभम, नितेश से किसी बात पर झगड़ा हुआ। जिसके बाद उक्त चारों आरोपी अजय बर्मन के घर घुस आए और अजय का हाथ पैर बांधकर लाठी-डंडे से उसे बेहद मारा-पीटा बेसुध होकर गिर पड़े अजय बर्मन पर लाठी-डंडा मारते रहे। अजय बर्मन की बहन को पता चला तो दौड़कर पहुंची तब चारों आरोपी भाग गए। बर्मन को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज कर लिया है। चारों आरोपी अब तक फरार हैं। इस तरह देखे तो रायपुर शहर के अंदर और आसपास रोजाना इस तरह की घटनाएं हो रही है। तब जबकि पुलिस खुद को अलर्ट बताते नहीं थक रही।
(लेखक डॉ. विजय )