CM Vishnu Deo का Fake फेसबुक ID बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश, मच गया हंगामा
CM Vishnu Deo Sai Fake ID: छत्तीसगढ़ में साइबर ठग अब प्रदेश मुखिया के नाम से ठगी करने की कोशिश में जुट गए हैं.
CM Vishnu Deo Sai Fake ID: अगर आपके पास भी छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय के नाम से कोई मैसेज आ रहा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. प्रदेश में इन दिनों साइबर ठगों ने CM साय के नाम से ठगने का जाल बुना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में CM साय के नाम से फेक आईडी बनाकर अधिकारियों और लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है.
CM साय की बनाई फेक ID
इन दिनों साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में CM साय का फेक अकाउंट बनाया गया. इस अकाउंट के जरिए अधिकारी और अन्य लोगों मैसेज भेजे जा रहे हैं.
अधिकारियों को भेजा निर्देश
इस फेक अकाउंट के जरिए ठगों ने अधिकारियों को कई निर्देश भी भेजे, जिससे हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ठगों ने अधिकारियों को कई आदेश जारी किए हैं.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. भले ही आरोपी ने ठगी करने की कोशिश की लेकिन वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया.