Wed. Jul 2nd, 2025

Israel Hamas War: इस्लामी संगठन इजराइल पर भड़का,कहा हनिये की हत्या गंभीर मामला

Israel Hamas War:

Israel Hamas War: इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने इस जघन्य हमले के लिए इजरायल को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है और शांति और सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद से तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

Israel Hamas War रायपुर। ईरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिये की हत्या से साऊदी अरब भी भड़क उठा है। उसके नेतृत्व वाले इस्लामी सहयोग संगठन( OIC) ने इस जघन्य हमले के लिए इजराइल को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए शांति सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद से तत्काल प्रभावी दखल का आग्रह किया है।

जेद्दा में एक बैठक के बाद OIC ने इजरायली कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन करार दिया है।आमतौर पर ईरान के साथ साऊदी अरब के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और वह पिछले कुछ बरसों से इजराइल को करीबी हो रहा था। लेकिन हनिये की हत्या ने साऊदी अरब की एक बार फिर इजराइल से दूरी बना दी है। जेद्दा बैठक में OIC ने हनिये की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन और ईरान की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन करार दिया।

OIC ने कहा तेहरान के पूर्व फिलिस्तीन प्रधानमंत्री इस्माइल हनिये की हत्या के लिए वह अवैध कब्जा करने वाली इजराइल को पूरी तरह जिम्मेदार ठहरता है, जो आक्रामता का अपराध है। संगठन ने चेतावनी दी है कि इजरायली अपराध क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करते हैं।

साऊदी अरब के उप विदेश मंत्री वालिद अल खेरेजी ने OIC बैठक में कहा हम संप्रभुता के उल्लंघन या आंतरिक मामलों में दखल को खारिज करते हैं। गाम्बिया के विदेश मंत्री ने कहा हनिये की हत्या और गाजा में युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकता है। उधर इजराइल का गाजा पट्टी के इलाकों में हमला जारी है। गुरुवार को उसके एक हमले में 40 फिलिस्तानी की मौत हो गई।

(लेखक डा. विजय)

About The Author