छत्तीसगढ़ में कांग्रेस MLA पर हमला : शराबी ने चाकू से किया अटैक, BJP ने कहा- ये है सरकार का फेलियर

Congress MLA Chhanni Sahu Attacked : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू जानलेवा हमला हुआ है। एक शराबी युवक ने राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की विधायक पर हमला किया है। इस घटना में विधायक छन्नी साहु के हाथ मे चोट आई है। कांग्रेस विधायक को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। इस हादसे के बाद विधायक की सुरक्षा में हुई चूक पर कई बड़े सवाल उठाए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस हमले के पीछे क्या कारण है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

विधायक की कलाई पर चोट आई
पुलिस के अनुसार यह घटना डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव की है। खुज्जी की विधायक छन्नी चंदू साहू एक सार्वजनिक समारोह में शामिल हुई, तभी नशे में धुत आरोपी ने उनपर चाकू से हमला कर दिया है। इसके चलते विधायक की कलाई पर चोट आई है, प्राथमिक उपचार के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया। सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक पर हुए इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रदेश के राजनांदगांव जिले के जोधारा गांव में रविवार को कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू पर एक शराबी ने कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

BJP P ने कहा- ये सरकार का फेलियर है
खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार में अराजकता और अपराध का हाल देख लीजिए। अब तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। सीएम भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा कि भूपेश बघेल जी, यह आपके सरकार का फेलियर है।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews