Thu. Jul 3rd, 2025

Rajouri Terror Attack : जम्मू के राजौरी में हमला, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Doda

Rajouri Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में बीती रात आतंकियों ने एक और साजिश को अंजाम देने की कोशिश की। हमला नाकाम रहा, लेकिन बीते दिनों में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। जम्मू रीजन में 22 अप्रैल से अब तक 11 हमले हुए हैं, जिनमें 12 जवान शहीद हुए हैं।

राजौरी (Rajouri Terror Attack)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया है। आतंकियों ने गुंधा इलाके में चौकी को निशाना बनाने की कोशिश की। एक जवान के घायल होने की सूचना है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक आतंकी के मारे जाने और एक नागरिक के घायल होने की सूचना है।

अब तक की जानकारी के अनुसार, हमला बीती रात 3.10 बजे हुआ। हमला नाकाम होने के बाद आतंकी जंगलों की तरफ भाग गए। सेना ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है। आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।

राजौरी के इस इलाके में सेना का नया कैंप स्थापित किया गया था। आतंकियों ने इसे निशाना बनाने की कोशिश की। जिस समय हमला करने की कोशिश हुई, उस समय कैंप में बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

हमला नाकाम होने के बाद आतंकी भाग निकले। इसके बाद आसपास के इलाकों से भी सेना बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने रात 3:10 बजे राजौरी के गुंडा में हमला किया। वहां से गुजर रही सेना की टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन जारी है।

 

About The Author