CGBSE 10th,12th Results 2024 : बघेल सरकार में खुले आत्मानंद स्कूल का बोर्ड रिजल्ट में दबदबा

CGBSE 10th, 12th Results 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम में 10वीं के 59 बच्चों ने तो वही 12th के 20 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई।
CGBSE 10th, 12th Results 2024 : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा। हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत विद्यार्थी टोटल पास हुए, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 और बालकों का प्रतिशत 76.91 रहा। इन सभी रिजल्ट में एक चीज जो अधिक आयत में देखी गई, वो था एक नाम… नाम स्कूल का, जी हां टॉप करने वाले बच्चों में एक स्कूल का नाम बहुत कॉमन दिखा। ये नाम है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का, प्रदेश में 10वीं के 59 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें 21 बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के हैं … इसी तरह 12वीं में 20 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई, जिसमें से 7 बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के है… तो चलिए बात करते है इस स्कूल की जहां से प्रदेश में इतने टॉपर निकल है।
दरअसल, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिहाज से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था, जिसमें पहले सिर्फ इंग्लिश मीडियम फिर बाद में हिंदी मीडियम भी खोला गया। योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2020 को राज्य निर्माण दिवस पर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। शुरुआत में प्रदेश के चुनिंदा दर्जनभर सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में अपडेट किया गया…इसके बाद इसकी सफलता को देखते हुए प्रदेशभर स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए। मौजूदा समय में प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के तहत कुल 279 विद्यालय संचालित हैंं। इसमें 247 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल और 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल संचालित है। इन स्कूलों में ढाई लाख से अधिक छात्र – छात्राएं अध्ययनरत हैं।
…राज्य सरकार के इस प्रयास का फायदा जिला मुख्यालयों और विकासखंड स्तर पर बड़ी संख्या में गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल मिल रहा है। इस वजह से ये लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। तत्कालीन राज्य सरकार के इन स्कूलों में बड़े निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं देने की बात भी कही थी। तब की राज्य सरकार का कहना था कि इस योजना का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में ऐसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना करना है, जिसमें निजी स्कूलों के बराबर सुविधाएं हो और समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के माता-पिता के बच्चों के लिए अच्छी अंग्रेजी शिक्षा भी सुलभ हो सके।
बहरहाल, सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने टॉप कर यह साबित कर दिया कि उचित संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध हो, तो सरकारी स्कूल के बच्चे भी महंगे अंग्रेजी स्कूलों को मात दे सकती है…और हर वह मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिसकी कल्पना नहीं की गई हो।