आतिशी को चुना गया नेता विपक्ष, कल से शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का सत्र

Delhi LG

दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस बार का विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। बीजेपी सत्ता में है और आम आदमी पार्टी विपक्ष की तरफ बैठेगी।

आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता विपक्ष चुना गया है। सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, आतिशी और गोपाल राय समेत पार्टी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के सभी विधायक इस बैठक में शामिल हुए।

AAP के कार्यों की रक्षा करनी हमारी जिम्मेदारी
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कर गोपल राय ने कहा कि आतिशी नेता विपक्ष होंगी। सभी विधायकों ने उन्हें चुना है। आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो काम किए हैं। उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमें निभानी है। साथ ही बीजेपी ने जो वादे किए हैं। उसे पूरा करवाना, ये हमारे नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी।

आतिशी ने बताया AAP का एजेंडा
नेता विपक्ष चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष की भूमिका दी है। एक मजबूत विपक्ष क्या होता है? ये हम काम कर के बताएंगे। मोदी जी ने कहा था पहली कैबिनेट में ये पास होगा। 8 मार्च को महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये आ जाएंगे। ये वादा पूरा करवाना हमारा एजेंडा होगा।

CAG रिपोर्ट को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम- आतिशी
आतिशी ने कहा, ‘जो CAG की रिपोर्ट है, उसे मैंने ही स्पीकर साहब को चुनाव से पहले भेजी थी। ये भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं की इन्होंने ही ये रिपोर्ट पेश की है।’

तीन दिन का होगा सत्र
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जो तीन दिन का होगा। बीजेपी सरकार ने कहा कि पिछली आप सरकार के कामकाज के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। बीजेपी ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews