Sun. Oct 19th, 2025

Assembly Elections 2023: भाजपा प्रत्याशी से ना खुश जनजातीय समाज का विरोध, प्रदेश कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Assembly Elections 2023: रायपुर। प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 85 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की मुहर लगा दी गयी है। जिसके बाद से ही बीजेपी पार्टी के अंदर प्रत्याशियों के चयन पर विरोध की आग फैलने लगी है।

Assembly Elections 2023: इस बीच जशपुर विधानसभा के लिए तय प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है। जिले से सैकड़ों की संख्या में रायपुर पहुंचे आदिवासी समाज के लोग भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।

Assembly Elections 2023: बता दें भारतीय जनता पार्टी ने रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाया है। जिले का जनजातीय समाज रायमुनि को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री व जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत को टिकट देने की मांग कर रहा है। इसके लिए खाने-पीने की सामग्री के साथ समाज के महिला-पुरुष रायपुर पहुंचे है। भाजपा कार्यालय के सामने नगाड़ा बजाकर जोर-शोर से अपनी मांग रख रहे समाज के लोगों को रोकने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में पुलिस बल तैनात किया है।

About The Author