Assembly Election2023: दूसरे चरण में मतदाताओं की होगी कमी? जाने क्या कहा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने*

Assembly Election2023:
-
Assembly Election2023: रायपुर । भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तिथि की घोषणा पहले ही कर दी है।
प्रदेश में चुनाव दो चारणों में होना है, पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगी। चुनाव के बाद 19 नवंबर को छठ पर्व है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में बसे मूलतः यूपी,एमपी,और बिहार के निवासी बसे हुए हैं जो छठ पर्व के लिए अपने पैतृक निवास चले जाते हैं।
ऐसी स्थिति में 17 नवंबर के चुनाव में मतदाताओं की कमी हो सकती है, छठ पर्व निकट होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता मतदान नही कर पाएंगे । इसको देखते हुए डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर निर्वाचन आयोग से दूसरे चरण की तारीख बदलने को आग्रह किया है ।
*राजस्थान में बदली गई है चुनाव की तारीख*
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवम्बर की तारीख को चुना था जिसे बदलकर 25 नवंबर किया गया है।
चुनाव तैयारी के मद्देनजर राज्य की 200 सीटों पर वोटिंग और काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, जिसे चुनाव पूरा होने के बाद हटाया जाएगा। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी ।
पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।