Raipur Crime News: काउंसलिंग के दौरान पति को बुरी तरह पीटा, पुलिस से भी की बदसलूकी

Raipur Crime News:
Raipur Crime News: काउंसलिंग के दौरान पत्नी और सास और साले ने पति से मारपीट की। महिला थाना प्रभारी ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी।
Raipur Crime News: महिला थाना रायपुर की प्रभारी और महिला एसआई को होम करते हाथ जलाने वाली कहावत से तब दो-चार होना पड़ा जब उन्होंने पति-पत्नी के मध्य जारी विवाद को सुलझाने उन्हें थाना काउंसलिंग हेतु बुलाया।
काउंसलिंग के दौरान मारपीट
पुलिस द्वारा बताया गया है कि सैय्यद आसिफ अली और उनकी पत्नी यास्मिन बानो के मध्य अरसे से विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत महिला थाना पहुंची थी। दोनों के मध्य विवाद सुलझाने और उनका घर टूटने से बचाने पुलिस ने उन्हें काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया था। रविवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे,पर मामला सुलझाने के बजाय विवाद यकायक बढ़ गया। पत्नी यास्मिन बानो अचानक उग्र हो पड़ी और आनन-फानन में उसने पति आसिफ अली को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट चल रही थी तभी यास्मिन की मां नसीम बेगम और भाई वसीम खान भी पहुंच गए। इसके बाद तीनों मिलकर असीम कि जमकर धुनाई करने लगे। ऐसे में थाना प्रभारी वेदमती दरियो और महिला एसआई वर्मा ने आसिफ का बचाव किया तो यास्मिन और उनकी मां -भाई ने पुलिस वालों से बदसलूकी की। साथ ही काउंसलिंग भी नहीं होने दी। जमकर बवाल किया।
महिला पुलिस ने तीन के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई
तब महिला थाना प्रभारी एवं एसआई ने यास्मिन और रिश्तेदारों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कराया। पति आसिफ ने भी पत्नी एवं सास-साले के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली टीआई सुधांशु बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि शिकायत मिली है महिला समेत तीन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है जांच की जाएगी।