Assam News : असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Assam News : असम पुलिस ने कछार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 8.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
Assam News : कछार : असम के कछार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें असम की पुलिस ने जिले में 8.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कछार जिले में 8.5 करोड़ रुपये की 1.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस ने do ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया। इसे लेकर कछार एसपी नुमल महत्ता ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को ढोलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोलाईखाल सीमा चौकी के पास असम-मिजोरम सीमा पर एक विशेष अभियान चलाया।
टीम ने अब्दुल अहत लस्कर (33 वर्षीय) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हेरोइन से भरे 139 साबुन के डिब्बे बरामद किए। बाद में बरामद सामान को जब्त कर लिया गया, जिसका वजन करीब 1.7 किलोग्राम था। काले बाजार में प्रतिबंधित सामान की कीमत करीब 8.5 करोड़ रूपये है।
CM ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस ने 8 करोड़ रुपये की कीमत की ‘याबा’ गोलियां जब्त की हैं और कार्बी आंगलोंग जिले से 1 को गिरफ्तार किया है। सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “@karbianglongpol द्वारा चलाए गए मादक द्रव्य विरोधी अभियान में… दिलई पॉइंट पर एक वाहन को रोका गया और 8 करोड़ रुपये की कीमत की 40,000 याबा गोलियां जब्त की गईं।”