Assam: CM हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा फैसला,सरकारी कार्यक्रमों में अब सिर्फ शाकाहारी और सात्विक भोजन

Assam:

Assam: सोमवार को CM सरमा ने सभी जिला कमिश्नरों को सरकारी कार्यक्रमों में केवल शाकाहारी और सात्विक भोजन परोसने का निर्देश दिया है।

Assam रायपुर। असम में सरकार ने राज्य में वीआईपी कल्चर को खत्म करने एक और कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐलान किया है उनकी सरकार वीआईपी संस्कृति को राज्य में खत्म कर देगी। सोमवार को CM सरमा ने सभी जिला कमिश्नरों को सरकारी कार्यक्रमों में केवल शाकाहारी और सात्विक भोजन परोसने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े वाहनों और बेरिकेड्स पर कटौती की बात कही है इसके अलावा अब से हर सरकारी कार्यक्रम में केवल शाकाहारी और सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा। इसके पूर्व CM ने जून माह में सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने बिजली बिलों का भुगतान खुद करने के निर्देश दिए थे। अपनी इस पहल में CM सबसे पहले थे। जिन्होंने खुद अपना बिजली बिल भरा था।

यह नियम अतिथियों पर लागू नहीं होगा

रिपोर्ट्स की मानें तो भले ही असम सरकार ने सरकारी कार्यक्रमों में सिर्फ शाकाहारी एवम सात्विक भोजन परोसने की बात कही हो लेकिन ये नियम अतिथियों पर लागू नहीं होगा। इस फैसले से राज्य में आने वाले अतिथि अपनी मर्जी के मुताबिक भोजन कर सकेंगे। जाहिर तौर पर बंदिशे न लगाने वाला राज्य सरकार का ये फैसला उन्हें काफी पसंद आएगा।

असम में खत्म होंगे वीआईपी प्रोटोकॉल

मुख्यमंत्री हिंमत बिस्व सरमा ने अपने पोस्ट के साथ ही एक वीडियो भी X पर शेयर किया है। असम के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वो सरकारी कामों में अनावश्यक दिखावा ना करें और इसे पूरी तरह सुनिश्चित भी करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हिंमत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार अब से सिर्फ उन कामों पर ही ध्यान देगी जिनकी तारीफ जनता करती है। इसके अलावा उन्होंने उनके (CM) काफिले में वाहनों की संख्या घटाकर 10 करने का भी आदेश दिया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews