मौसम साफ रहा तो भारत बड़े अंतर से जीतेगी … !

नेपाल के साथ आज पल्लेकेले में मुकाबला

रायपुर। भारत एशिया कप का अपना दूसरा मैच आज सोमवार को पल्लेकेले, श्रीलंका में नेपाल से खेलेगी। जहां बारिश का पूर्वानुमान वहां के मौसम विभाग ने जारी किया हैं। बहरहाल चार शीर्ष टीमों में स्थान बनाने भारत को यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।

नेपाल की टीम नई नवेली है। पहली बार भारत नेपाल किसी वन डे मैच में भिड़ रहे हैं। भारत की तुलना में नेपाली टीम एक औसत दर्जे के विश्वविद्यालय की टीम जैसी है। लिहाजा मैच होने की स्थिति में तय है कि भारत जीतेगा देखना है कि अंतर क्या बैठता है।

अगर भारत टास जीतता है तो पहले बैटिंग (चुन) सकता है। ऐसा करने से उसके स्टार बल्लेबाजों को अभ्यास का अच्छा मौका मिल जाएगा। जिसमें रोहित, विराट, शुभमन गिल, तिलक, यशस्वी आदि शामिल है। ईशान- हार्दिक तो फार्म में चल रहे हैं। अगर टास हारती है तो नेपाल तय करेगा कि पहले क्या चुने। अगर नेपाल पहले बल्लेबाजी करता है तो तय है कि वह 150 रन के अंदर निपट (सिमट) जाए। ऐसे में भारत महज एक-दो विकेट खोकर जीत हासिल कर लेगा। तब ज्यादा बल्लेबाजों को हाथ साफ करने का मौका नहीं मिलेगा। पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में भारत 400 के करीब रन बनाकर बड़े अंतर से जीतने के साथ 5-6 बल्लेबाज अपना हाथ खोल सकते हैं। रही गेंदबाजी के बात तो 3-4 बॉलर ही नेपाल को निपटा दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। सारा कुछ मौसम पर निर्भर हैं।
(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami