Asia Cup 2023 : ‘ओवरस्पीड के लिए आज सिराज का कोई चालान नहीं’, दिल्ली पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट

Asia Cup 2023 : 'ओवरस्पीड के लिए आज सिराज का कोई चालान नहीं'

Asia Cup 2023 : 'ओवरस्पीड के लिए आज सिराज का कोई चालान नहीं'

Asia Cup 2023 : नई दिल्ली. Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही थी। पिछला मैच बेहद ही रोमांचक रहा था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कहर के आगे श्रीलंका का किला भरभराकर ढह गया। सिराज के कहर के बीच दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि वह जबरदस्त वायरल हो गया।

Asia Cup 2023  राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालने वाली दिल्ली पुलिस ने कोलंबो में मोहम्मद सिराज के जबरदस्त प्रदर्शन से खुश होकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में कहा गया, आज ओवरस्पीड के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कोई चालान नहीं कटेगा।’

Asia Cup 2023  इस ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने कहा, आज कोलंबो में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन श्रीलंका वालों को नहीं पता था कि यह बारिश उनके बल्लेबाजों के विकटों की होगी।

पहली बार झटके 5 विकेट
मोहम्मद सिराज ने अपने 29वें वनडे मुकाबले में पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया। उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा नहीं किया था। पर इस मैच में उन्होंने जिस तरह गेंदबाजी की ऐसे स्पेल वनडे क्रिकेट में 10-20 साल में एक बार ही दिखते हैं। इतना ही नहीं इस मैच से पहले सिराज के नाम 47 वनडे विकेट थे। अब पांच विकेट लेकर उन्होंने अपने 50 वनडे विकेटों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami