मायूस सा दिखना, इंग्लैंड महज 283 रन पर सिमटा

ऐशज पांचवा एवं अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया 83 रन, एक विकेट
इंग्लैंड। इंग्लैंड -ऑस्ट्रेलिया के मध्य ओवल में गुरुवार को एशेज का पांचवा एवं अंतिम टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन इंग्लैंड महज 283 रन पर सिमट गई तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन 1 विकेट के नुकसान पर बटोर लिए।
गौरतलब हो कि इस एशेज में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है। वह सीरीज 3-1 से जीतना चाहेगा। तो वहीं इंग्लैंड 2-2 से बराबर करना चाहेगा।ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। उसका फैसला सही साबित हुआ। इंग्लैंड महज 283 रन पर सिमट गई। ब्रुक ने सर्वाधिक 85 रन बनाए।
जवाब में आस्ट्रेलिया ने सधी शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। इस तरह देखे तो वह मैच को लेकर गंभीर बना हुआ है। लग रहा है कि वह बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को बड़ी लीड (बढ़त) देकर दूसरी पारी में परेशान करेगा। अगर ऐसा कुछ होता है तो कंगारू (ऑस्ट्रेलिया) आसानी से पांचवा टेस्ट जीतकर 3-1 से सीरीज पर कब्जा बरकरार रखेगा। ड्रा हुआ तो भी आस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त पर रहेगा। लग रहा है कि चौथा टेस्ट हाथ से जाने ओर सीरीज 2-2 करने का शानदार मौका बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड अब मायूस है। यह मायूसी उसके खिलाड़ियों के एवं कप्तान एट्रोक्स के चेहरे पर दिखाई दे रही है। जो स्वाभाविक है। पर पांचवें टेस्ट में बने रहना कतई अच्छा नहीं।