Mon. Jul 21st, 2025

अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा को लेकर पूछे ये सवाल

Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है? BJP के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से आरएसएस प्रमुख से कई सवाल किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दूसरा सवाल पूछा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

About The Author