Arvind Kejriwal ने खाली किया सरकारी आवास, अपने परिवार के साथ निकले घर के बाहर

Arvind Kejriwal Vacate Home: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपना घर, अब वह फिरोजशाह रोड पर स्थित एक घर में रहेंगे।

Arvind Kejriwal Vacate Home: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास खाली कर दिया है। पहले से तय हो गया था कि आज केजरीवाल अपना घर खाली कर देंगे, अब इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है। आज सुबह सामान ढोने वाली 2 गाड़ियों को केजरीवाल के घर के अंदर जाते देखा गया था, जिसमें केजरीवाल का सामान लादा गया और अब केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सरकारी घर खाली कर दिया है। अब आप नेता फिरोजशाह रोड में अपने एक सांसद के घर में रहेंगे।

ये होगा अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का नया पता लुटियन दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर होने वाला है। यह भी एक सरकारी आवास है, जो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल का है, लेकिन वह अपने इस घर में नहीं रहते हैं। यह घर खाली पड़ा है, जिस कारण से केजरीवाल अपने परिवार के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। पूर्व सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली के आसपास ही किसी घर में रहने की तलाश कर रहे थे, अब वह बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए हैं।

मनीष सिसोदिया ने भी किया शिफ्ट
बताते चलें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी आज अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बतौर डिप्टी सीएम उन्हें भी एक घर अलॉट हुआ था, लेकिन अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आज वह भी अपना घर खाली कर दिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में शिफ्ट कर गए हैं। यह घर भी खाली पड़ा था, जिसमें अब सिसोदिया रहेंगे। ऐसे में सिसोदिया का नया ठिकाना राजेंद्र प्रसाद रोड पर स्थित आप सांसद का घर होने वाला है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews