Arvind Kejriwal: “आज मैं विश्वास मत रखूँगा”, सीएम केजरीवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज विधानसभा में विश्वास मत लाएंगे, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के द्वारा दी है।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कर ये कहा है कि वे आज विधानसभा में विश्वास मत रखेंगे। दरअसल पिछले साल उनकी पार्टी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा था। इसी वजह से सीएम ने विधानसभा में विश्वास मत रखने का फैसला किया है।
सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा.” इस बीच, उपराज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर बीजेपी के सात विधायकों को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार को निशाना बनाने के लिए कई बार व्यवधान डाला था।