Wed. Jul 2nd, 2025

Arvind Kejriwal : सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, केजरीवाल के गिरफ़्तारी के मामले में पूछे कई सवाल

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में ED को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने ED से कई सवाल भी किये हैं।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ को ED की ओर से पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल S V राजू की ओर से एक नोट दिया गया जिसमें उन्होंने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की इस दलील का विरोध किया कि जांच एजेंसी ने सरकारी गवाहों के बयानों को दबाया है।

कोर्ट ने ED से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले पर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी से पहले और बाद की केस फाइलों को पेश करने को कहा। कोर्ट ने ED से केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी से पहले की केस फाइल भी मांगी है।

ED से पूछे कई सवाल
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने ED के वकील से पूछा कि आपने बताया कि दिल्ली शराब घोटाले से 100 करोड़ धन मिला था, लेकिन यह 2-3 साल में 1100 करोड़ रुपये कैसे बन गया? यह तो बहुत तेजी से बढ़ने वाली राशि हो गई। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ED के वकील से कई सवाल पूछे।

S V राजू ने दिया ये जवाब
ED की ओर से बोलते हुए S V राजू ने बताया कि जब हमने जांच शुरू की थी, तब यह सीधे तौर पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नहीं थी। हमें जांच के दौरान उनकी भूमिका के बारे में पता चला था। सुप्रीम कोर्ट ने ED से केजरीवाल की गिरफ्तारी, उसमें लेटलतीफी और कार्रवाई पर भी सवाल उठाया।

केजरीवाल से भी किये सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से भी कुछ सवाल किये। उन्होंने पुछा कि, ‘मान लीजिए हम आपको छोड़ते हैं तो ऑफिस जाना ठीक नहीं होगा। हम ये कह रहे हैं कि आधिकारिक कार्य नहीं करेंगे।’ वहीं केजरीवाल के वरिष्ठ वकील सिंघवी ने कहा, ‘मैं एक बयान देना चाहता हूं कि वह किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। इस शर्त के साथ कि एलजी इस आधार पर कोई काम नहीं रोकेंगे कि मैंने किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।’

About The Author