Wed. Jul 2nd, 2025

Arvind Kejriwal का अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने का अनुरोध, बोले- कराने हैं मेडिकल टेस्ट

Arvind Kejriwal :

Arvind Kejriwal ने सुप्रीम कोर्ट में अब एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत को और 7 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है।

नई दिल्ली Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत को और 7 दिनों तक बढ़ाए जाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि जेल जाने के बाद अब तक अरविंद केजरीवाल का 7 किलो वजन कम हो चुका है। इसके अलावा केजरीवाल का कीटोन लेवल भी काफी ऊंचा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम बेल दी थी जिसकी अवधि 1 जून को समाप्त हो जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने क्यों मांगे 7 दिन?
सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर की गई नई याचिक में उनकी अंतरिम बेल को 7 दिनों तक बढ़ाए जाने की मांग की गई है। मगर अब सवाल यह बनता है कि उन्होंने 7 दिन क्यों मांगे है? आम आदमी पार्टी की मानें तो यह याचिका इसलिए दायर की गई है क्योंकि अरविंद केजरीवाल को कुछ मेडिकल जांच करवाने हैं जिन्हें काफी जरूरी बताया जा रहा है। पार्टी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की जांच मैक्स के डॉक्टरों ने की है और उन्हें गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। सीएम केजरीवाल को PET-CT स्कैन के साथ कई अन्य टेस्ट भी करवाने की जरूरत बताई जा रही है और यही कारण है कि सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से 7 दिन अंतरिम बेल बढ़ाने की मांग की है।

ED ने क्यों किया था केजरीवाल को गिरफ्तार?
दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED ने सीएम अरविंद केजरवील को 9 समन जारी किए थे। मगर एक भी बार सीएम केजरीवाल ED के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बाद ED ने उन्हें 10वें समन के साथ 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। ED का आरोप है कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं और उन्होंने शराब काराबारियों से रिश्वत भी मांगा है। इसी आरोप में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया। मगर देश में जारी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए SC ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम बेल दे दिया था। सीएम केजरीवाल का अंतरिम बेल 1 जून को समाप्त हो जाएगा।

About The Author