I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने की अटकलों पर अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब, कही ये बातें …….
नई दिल्ली। मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के शामिल नहीं होने की बातों को अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है।
I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और AAP के बीच पिछले कुछ दिनों में खींचतान की खबरें सामने आ रही थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि AAP इस बैठक में शामिल नहीं होगा। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि उनकी पार्टी बैठक में शामिल होगी।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की पुष्टि
बता दें कि विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी बैठक में हिस्सा लेगी। दरअसल कांग्रेस और AAP के बीच तनातनी की खबरें थीं। कहा जा रहा था कि इसी वजह से AAP इस बैठक से दूरी बना सकती है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के बीच कई मामलों में असहमति दिखने के बाद संशय बना हुआ था कि वह बैठक में शामिल होंगे या नहीं। अब स्थिति साफ हो गई है कि सीएम केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
26 से ज्यादा राजनीतिक दल शामिल
मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक में 26 से ज्यादा राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। वर्तमान में 26 दल गठबंधन समूह का हिस्सा हैं और दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दल गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस बैठक में गठबंधन के लोगो का अनावरण होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।